How To Add Download Timer in Blogger Post | Blogger Post Me Download Timer Kaise Lagaye

How To Add Download Timer in Blogger Post

हलो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी आज के नए ब्लॉग में दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है की कैसे आप अपनी किसी भी ब्लॉगर के पोस्ट में Download Timer बटन कैसे लगा सकते हो | 

How-To-Add-Download-Timer-in-Blogger-Post


आजकल अपने देखा होगा जितने भी बड़े बड़े ब्लॉगर है चाहे बो वर्डप्रेस इस्तेमाल करते हो या फिर ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में किसी भी फाइल को Download करने के लिए Download Timer बटन जरूर लगते है | इससे होता ये है की उनकी वेबसाइट का बाउंस रेट Maintain रहता है जिससे उनकी वेबसाइट की Ranking तेजी से बढ़ती है | 

दोस्तों अगर आप भी अपनी वेबसाइट में Download Timer Button लगाने की सोच रहे है तो आज हम आपको बताने वाले है की आप कैसे अपनी वेबसाइट में Download Timer बटन लगा सकते है | 

दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट में Download Timer Button लगाने के लिए एक Script की जरुरत पड़ेगी जो हमने आपको निचे प्रोवाइड कर दी है | आप उस स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने के बाद अपनी ब्लॉगर की किसी भी पोस्ट में Download Button लगा सकते है  जब आप Script Download करेंगे तो आपको 20 सेकंड का Timer मिलेगा और उसके बाद आप स्क्रिप्ट डाउनलोड कर सकते है | 

आपको अपनी वेबसाइट में Download Timer लगाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो आपको निचे बताये गए है | 

  • सबसे पहले आपको ऊपर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस Script को डाउनलोड कर लेना है 
  • अब इस स्क्रिप्ट को किसी एडिटर में ओपन करे।
  • अब आपको इस स्क्रिप में एकदम ऊपर और नीचे Adsense Code 1 और Adsense Code 2 देखने को मिलेगा। यहाँ पर आपको अपने ऐडसेंस Ad का कोड पेस्ट करना है।
  • उसके बाद दोस्तों आपको जो भी फाइल Download करानी है उसको सबसे पहले गूगल ड्राइव में अपलोड कर ले | 
  • गूगल ड्राइव में फाइल अपलोड करने के बाद आपको उसका शेयर लिंक Copy करना है | 
  • अब इस स्क्रिप्ट में दो जगह पर Enter Your Download Link देखने को मिलेगा।आपको इसके जगह अपना File का Download Link पेस्ट करना है।
  • अब आपका स्क्रिप्ट तैयार है।आपको इस स्क्रिप्ट को अपने आर्टिकल में इस्तेमाल करना है।

निष्कर्ष : तो दोस्तों आपको अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप कमेंट करके जरूर बताये है और अगर आपको कोई समस्या आये इस स्क्रिप्ट को Download या फिर किसी और प्रकार की तो आप वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते है वीडियो का निचे प्रोवाइड करा दे गयी है | 

2 Comments

  1. Nice work of Yt King Pankaj like his video and subscribe him to his great work.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form