Samsung Galaxy S20 First Sale Know Price Offers And Specifications

Samsung Galaxy S20 First Sale Know Price Offers And Specifications
Samsung Galaxy S20 First Sale Know Price Offers And Specifications 


सार


Samsung Galaxy S20 की पहली सेल शुरू
ग्राहकों को Samsung Galaxy S20 की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे
Samsung Galaxy S20 अल्ट्रा की सेल 24 मार्च से होगी शुरू

विस्तार

सैमसंग (Samsung) के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 (Samsung Galaxy S20) की आज पहली सेल है। ग्राहकों को इस सेल में एस20 स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर जबरदस्त ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेंगे इसके अलावा इस फ्लैगशिप फोन को नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। बता दें कि इससे पहले ही सैमसंग गैलेक्सी एस20 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई थी।

Samsung Galaxy S20 की कीमत 

कंपनी ने इस फोन के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये रखी है। इसके अलावा ग्राहकों इस फोन की खरीदारी पर ऑफर्स मिलेंगे। वहीं, इस फोन की अब डिलिवरी भी शुरू हो गई है। दूसरी तरफ गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की सेल 24 मार्च से शुरू हो जाएगी।


Samsung Galaxy S20 का ऑफर 

ऑफर्स की बात करें तो कंपनी ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी एस20 की खरीदारी करने पर 5 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा देगी। इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन पर ऐक्सिडेंटल डैमेज और लिक्विड डैमेज प्रटेक्शन कवर मिलेगा। वहीं, जियो की तरफ से ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी पर 700 जीबी डाटा और 4,999 रुपये का एनुअल प्लान का फायदा दिया जाएगा।

Samsung S20 की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 6.2 का क्वाड एचडी प्लस डाइनैमिक एमोलेड 2 एक्स डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440×3,200 पिक्सल है। इसके साथ ही यूजर्स को इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 7nm ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 8जीबी और 12 जीबी रैम का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरे की बात करें तो सैमसंग ने इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, कंपनी ने 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी है।
Previous Post Next Post

Contact Form